-अनुपस्थित अध्यापिका पर कार्यवाही के दिए निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी बांदा जे0रीभा ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग-1 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलबई विकास खण्ड बडोखर खुर्द का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग के निरीक्षण में उन्होंने छात्र/ छात्राओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका, कम्पोजिट ग्रान्ट रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 03 सहायक अध्यापक, 05 शिक्षामित्र तैनात किये गये हैं, जिनमें से एक अध्यापक कुशमा देवी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों को छात्र संख्या के अनुसार छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने तथा ड्रेस में ही बच्चों को विद्यालय में आने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से वार्ता करते हुए उनके ड्रेस में नही आने के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल में ड्रेस पहनकर आयें। उन्होंने विद्यालय की खिड़की को ठीक कराये जाने एवं स्टोर में सफाई रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय की लाइबे्ररी की पुस्तकों का रख रखाव ठीक प्रकार से किये जाने तथा लाइब्रेरी में और बेहतर व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने तथा सभी अध्यापकों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलबई में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कक्षा-6 व 7 के विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए शिक्षण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों स्मार्ट क्लास में सिफ्ट में क्लास लगाई जायें। उन्होंने विद्यालय में जलनिगम के द्वारा जलापूर्ति हेतु लगायी गयी पाइपलाइन से पानी के लीकेज को तत्काल ठीक कराये जाने तथा निर्माणाधीन दिव्यांग शौचालय के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव को विद्यालय में संचालित निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।