Breaking News

बकरी पालक प्रशिक्षार्थी को बांट प्रमाण पत्र

– हर हाथ रोजगार को सरकार कर रही प्रयास: प्रतीक

फतेहपुर। बैंक आफ बड़ौदा की ओर से रामपुर थरियांव स्थित बड़ौदा स्वरोज़गार केंद्र में बकरी पालन के दस दिनी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थीयो को बकरी पालन सम्बन्ध जानकारी दी गयी। साथ ही पलकांे को आने वाली समस्याएं, विभिन्न तरह के रोगों की पहचान करना, घरेलू दवाइयों एव अन्य एलोपैथिक औषधियों के माध्यम से उनका उपचार करने की जानकारी प्रशिक्षक अमित कनोजिया द्वारा दी गयी। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी 33 प्रशिक्षार्थीयो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षार्थीयो को सम्बोधित करते निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षार्थीयो को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नए पालकों को फार्म बनाने में आने वाली समस्याओं एव बारीकियों को समझाया। साथ ही बैंकों की वित्तीय प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, फार्म बनाने में लगने वाले वस्तुओं के बाजार भाव का आंकलन करने एव तैयार माल को बाज़ार में बेचे जाने का परिजेक्ट से पूर्व ही आंकलन करने व सभी तैयारियों पूरी करने के बाद बैंक को ऋण की फाइल भेजने की जानकारी दी। बताया कि संतोषजनक फाइल न होने के कारण अधिकतर फाइल को बैंक द्वारा वापस कर दिया जाता है जिससे फार्म बनाने व पालन का कार्य अवरुद्ध हो जाता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिए जाने के लिए सप्ताह में सभी दिनों कार्यालय में उपलन्ध रहने व हर सभ्भव मदद करने का आष्वासन दिया। इस मौके पर संकाय सहायक सत्येंद्र कुमार, परीक्षित मौर्य, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार समेत प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *