बांदा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे दिव्यांग दंपति ने एसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़िता अपने दिव्यांग दंपति अपनी बेटी संग पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की मांग की है पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पीड़िता ग्राम हरदोनी थाना मटौंध जिला बाँदा की है, पीड़िता गरीब व असहाय महिला दिनांक 03.04.2025 को रात करीब 9 बजे गाँव के ही दबंग गजोधर, बोधी, पुत्रगण रामआसरे पीड़िता के दरवाजे मे आकर घर के रास्ते के निकास को लेकर मुझ पीड़िता व मेरे दिव्यांग पति को गाली गलौज करने लगे मना करने पर दबंग घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी देते रहे व दबंग यह कह रहे थे कि अगर हमारी शिकायत कही किया तो तुम्हे परिवार सहित जान से मार डालेगें यह धमकी देते रहे कि मटौंध थाने की पुलिस को हम पैसे के बल पर खरीद लेते है तुम कहीं भी शिकायत करोगे तो हमारे खिलाफ कही भी कार्यवाही नही होगी दबंग, गुण्डा, वबदमाश किस्म के व्यक्ति है पीड़िता के परिवार के साथ इसके पूर्व भी अत्याचार करते चले आ रहे है। दबंगो की धमकी से पीड़िता डरी व सहमी है , दिव्यांग दंपति की मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्यवाही करें।