फतेहपुर। गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 194 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम टीबी विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को रेडक्रास वेशभूषा पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात सर्वप्रथम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 194 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया। चेयरमैन द्वारा सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई तथा डॉ0 अनुराग द्वारा रेडक्रास भवन हेतु भूमि के लिए जिलाधिकारी को निवेदन पत्र भी दिया गया। अंत में एक दिन पूर्व पहलगाम में हुई आतंकी घटना जिसमें 27 पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशात शहाबुद्दीन, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वाइस चेयरमैन डॉ0 रज़िया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य डॉ0 अरुणा श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, कल्पना सिंह, विभा मिश्रा, शैलेन्द्र रस्तोगी, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, राकेश कुमार, चौतन्य कुमार, राशिद हुसैन, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मानिक चंद्र गुप्ता, डॉ विक्रांत विकल त्रिपाठी, सुजीत सिन्हा, श्यामबाबू भारती, बृजकिशोर सहित सभी गणमान्य आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
