– नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने व परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था के दिए निर्देश
फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा-2025 को सकुशल, पारदर्शिता से नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों के संबंध में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापको/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को को नकलविहीन सूचितापूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अपने पदेन दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा की पूरी तैयारी पहले से कर ली जाय, के लिए शासन की गाईडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर ले । केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सफाई, शौचालय, शुद्ध पेय जल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए। परीक्षा केन्द्र का ऐसा वातावरण तैयार किया जाय कि जैसे परीक्षार्थी अपनी तैयारी करके आए है उसके अनुसार प्रश्नों को हल कर सके। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो , का भी विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग न हो । परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान परीक्षा से संबंधित यदि कोई भी अनुचित साधन पाया जाता है तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी। बोर्ड परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है, को संवेदनशीलता के साथ में सम्पन्न कराए। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आ रही है तो संबंधित अधिकारी को अवश्य अवगत करा दे ताकि समस्या का तत्काल निदान कराया जा सके। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दे एवं सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट यदि जानकारी में आती है अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य अवगत कराए । उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों का वॉट्सएप ग्रुप बना लिया जाय ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान सही से हो सके, साथ ही कंट्रोल रूम में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों का अलग से प्रशिक्षण करा दे कि किस प्रकार की समस्या आ सकती है और उनका प्रभावी ढंग से तत्काल कैसे निदान किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में आगामी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां शासन की गाईडलाइन के अनुसार तैयार की जा रही है। जनपद में 114 केन्द्रों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होगी, जिसमें हाईस्कूल में 34563 एवं इंटरमीडिएट में 30752 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निर्विघ्न, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को ड्यूटी लगा दी गई है साथ ही आवश्यकतानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी आरक्षित किए गए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।