Breaking News

राजस्व वसूली के कार्य मेें लापरवाही न बरती जाये: डीएम

फतेहपुर। राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। राजस्व वसूली के कार्य मे शिथिलता/लपरवाही न बरती जाय। आर0सी0 का मिलान करके राजस्व की वसूली तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके राजस्व वसूली करे एवं राज्यकर विभाग के साथ तहसीलवार बैठक कर वसूली में तेजी लाए साथ ही बैठक की कार्यवृत्त से भी अवगत कराए। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाय एवं लंबित वादो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा, दैवीय आपदा के आवेदनो का निस्तारण ससमय करें एवं आय, जाति, हैसियत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करे। फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाए, के लिए सीएससी संचालकों से बैठक कर अभियान के रूप में कार्य करे। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 व अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियमानुसार कार्यवाही करके करें। शिकायतकर्ता से संपर्क कर फीडबैक अवश्य ले, आवश्यकता अनुसार स्थलीय निरीक्षण कर मय फोटोग्राफ जीओ टैगिंग के साथ कराते हुए यथासंभव मौके पर उपस्थित लोगो के बयान अवश्य दर्ज करे। उन्होंने कहा कि खसरा की फीडिंग जो शेष है कि यथाशीघ्र कराये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीदार सदर, बिन्दकी, खागा, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

खागा नगर पंचायत में परीक्षण शिविर का आयोजन

खागा, फतेहपुर। अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सभाकक्ष (नगर पंचायत खागा) अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *