– छात्राओं से संवाद कर दिए उपहार
– प्राथमिक विद्यालय में छात्रा से संवाद करते डीएम रविन्द्र सिंह।
फतेहपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन पर आधारित विशेष अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विशेष कन्या पूजन का आयोजन प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर विकास खण्ड तेलियानी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती का पूजन करते हुए उपस्थित 51 बच्चियों को टीका लगाकर चुनरी उढ़ाये जाने के उपरान्त मां दुर्गा स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराया गया। भोजन के उपरान्त जिलाधिकारी ने बच्चियों को उपहार भेंट किये। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने बच्चियों के साथ बैठकर संवाद करते हुए बच्चियों से शिक्षण के संबंध में रोचक सवाल किये। बच्चियों ने जिलाधिकारी को अपने समक्ष उपस्थित देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। डीएम ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी को स्कूल के आस-पास की साफ-सफाई कराये जाने जाने के साथ-साथ स्कूल के आस-पास होने वाले जलभराव की समस्या का समुचित निदान कराये जाने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में स्मॉर्ट क्लास के संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के साथ-साथ किचन शेड के निर्माण हेतु निर्देशित किया। साथ ही विद्यालय के अध्यापकों से बच्चों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य शिक्षणेत्तर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रिशांत श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तेलियानी, स्टॉफ वन स्टाप सेन्टर, हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन, चाइल्ड हेल्पलाइन के अतिरिक्त समस्त विद्यालय परिवार के अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ नौनिहाल उपस्थित रहें।
