– भिटौरा ब्लॉक सभागार में ग्रीन चौपाल व जिला गंगा समिति की हुई बैठक
– ग्रीन चौपाल व जिला गंगा समिति की बैठक में भाग लेते लोग।
फतेहपुर। विकास खंड भिटौरा के ब्लॉक सभागार में आज खंड विकास अधिकारी शकील अहमद की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं ग्रीन चौपाल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ग्राम सचिव, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विश्वनाथ त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने ग्रीन चौपाल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्रामीणों की सहभागिता से हर माह के तीसरे शुक्रवार को ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उपाय भी बताए जाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से गंगा संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि गंगा के किनारे एवं उसमें गंदा व अपशिष्ट जल न डाला जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्वयं आगे आएं। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प भी लिया कि हम गंगा को गंदा नहीं होने देंगे। बैठक का समापन सामूहिक प्रतिज्ञा और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ।
