Breaking News

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी की शांति अपील: जुमे के बाद चोक-चौराहों पर न हों रुकें

लखनऊ:आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने प्रेस को जारी किये गये बयान में कहा कि पिछले जुमे के दिन जो घटना हुई वो बहुत अफसोसनाक है। कल फिर जुमे की नमाज अदा की जायेगी, मैं सभी मुसलमानो से अपील कर रहा हूं कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों को वापस हो जाए, चोक व चौराहों पर भीड़ का हिस्सा न बने, अगर कोई व्यक्ति धरना प्रदर्शन के लिए या इकट्ठा होने के लिए बुलाता है तो हरगिज ना जाये।

मौलाना ने मस्जिद के इमामों से अपील करते हुए कहा कि कुछ मस्जिद के इमाम राजनीति का हिस्सा बन जाते है, मगर अब उनको बखूबी सोचना होगा, और ऐसे राजनीतिक लोगों से अपना रिश्ता नाता खत्म करना होगा। मेरी इमामों से गुजारिश है कि बरेली के सियासी हालात को देखते हुए अपनी अपनी मस्जिदो में अमन व शांति बनाए रखने की अपील करे, और नौजवानों को समझायें कि किसी के बहकावे व भड़कावे में न आये। और आगर कोई व्यक्ति या संगठन जमा होने के लिए कहीं बुलाता है तो न जायें।

मौलाना ने आगे कहा पैगम्बर ए इस्लाम से मुहब्बत करना हमारा ईमान व अकीदा है, मगर उनकी शिक्षा पर अमल करना बेहद जरूरी है वही असल मुहब्बत का पैमाना है, पोस्टर व बैनर तो सिर्फ एक दिखावा है, इसको मुहब्बत नहीं कहा जा सकता। पैगम्बर ए इस्लाम ने टकराव की पोलीसी कभी भी नहीं अपनायी, बल्कि अपने विरोधियों से हमेशा समझौता किया और बातचीत से मसले का हल किया। इस्लाम के इतिहास में दो समझे बहुत मशहूर है। जो ‘सुलह हुदैवीया’ और ‘मिसाके मदीना’ के नाम से जाना जाता है। मैं तमाम मुसलमानो से अमन व शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

About Rizvi Rizvi

Check Also

ऑनलाइन गेम की सनक में माँ की हत्या: लखनऊ से फरार हुआ बेटा, फतेहपुर से हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत ने एक परिवार को तबाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *