दिल्ली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर और दो वॉर्ड बॉय ने मिलकर एक कारोबारी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके यहां रखा सारा सामान लूट लिया. यह घटना 68 वर्षीय रणबीर सिंह की हत्या से जुड़ी है, जो मेडिकल उपकरणों का कारोबार करते थे. आरोपियों का मकसद रणबीर से उसकी अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य मेडिकल उपकरण लूटना था. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले रणबीर का गला घोंटा, जिससे वह बेहोश हो गए. इसके बाद, उन्हें एक घातक इंजेक्शन लगाया ताकि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हो.
पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए हैं, साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है. आरोपियों में मुजफ्फरनगर निवासी मुहम्मद परवेज आलम, मुरादाबाद निवासी मुहम्मद नासिर और बागपत निवासी निखिल शामिल हैं. इनमें से मुहम्मद परवेज आलम एक झोलाछाप डॉक्टर है, जो मुजफ्फरनगर में एक क्लिनिक चलाता है. नासिर और निखिल वॉर्ड बॉय के रूप में काम करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर लूटी गई वस्तुएं बरामद कीं. यह वारदात 1 फरवरी को हुई, जब पुलिस को सराय रोहिल्ला थाने में एक कॉल आई. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रणबीर सिंह को बेसुध हालत में पाया. शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन रणबीर के बेटे ने हत्या की आशंका जताई क्योंकि अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य सामान गायब थे.
पुलिस ने 300 सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई. जांच में पता चला कि इस हत्या के मास्टरमाइंड मुहम्मद परवेज आलम था. उसे अल्ट्रासाउंड मशीन की जरूरत थी, और उसे पीड़ित के ऑफिस की जानकारी मिली थी. आठ महीने पहले उसने इस मशीन को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन सौदा नहीं हो सका. फिर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. घटना के दिन वह और उसके साथी रणबीर के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने उसे पकड़कर हत्या कर दी और सामान लूट लिया. पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.