Breaking News

”क्या मां दुर्गा ने खुद रची ये लीला? मजदूर बना एक झटके में लखपति! जानें कैसे”

 

जरा सोचिए आप सड़क पर चल रहे हों, तभी अचानक आपको एक ऐसी चीज वहां पड़ी मिल जाए जो आपको लखपति बना दे? ये बात एक ख्वाब सी लगती है. मगर मध्य प्रदेश के पन्ना में एक दिहाड़ी मजदूर के साथ सच में ही ऐसा हुआ, जिससे वो चंद मिनटों में लखपति बन गया. वो नवरात्रि पर मां दुर्गा के मंदिर गया. वहां पूजा पाठ कर वापस लौट रहा था तो सड़क पर उसे चमचमाती एक चीज दिखी.

 

 

मजदूर ने उसे उठाया. वो एक बेशकीमती हीरा था. तुरंत वो उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा. यहां जब हीरे की कीमत उसे पता चली तो वो खुशी से झूम उठा. दरअसल, यह हीरा 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा है. इसकी कीमत 15 लाख रुपयों से भी ज्यादा है. मजदूर का कहना है- ये सब माता रानी का चमत्कार है.

खेरा माता के दर्शन कर लौटते वक्त चमकी किस्मत मामला राहुनिया गुजार गांव का है. यहां रहने वाला मजदूर गोविंद सिंह आदिवासी रोजाना की तरह सुबह दुर्गा मंदिर (खेरा माता) के दर्शन कर लौट रहा था. तभी उसकी नजर सड़क किनारे पड़े एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी. उसने पत्थर को उठाया और घर ले आया.

घरवालों ने पत्थर देखा तो बोले- ये तो हीरा लग रहा है. इसके बाद गोविंद तुरंत परिवार के लोगों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरा पारखी को चमचमाता पत्थर दिया. हीरा पारखी ने जांच की तो वह जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा निकाला. हीरा पारखी ने गोविंद को बताया कि ये हीरा करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा का है.

पहले भी मिला था मजदूर को हीरा

मजदूर गोविंद सिंह ने बताया कि जैसे ही हीरा पारखी ने बताया कि ये हीरा 15 लाख से ज्यादा का है तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. गोविंद ने यह बेशकीमती हीरा, कार्यालय में जमा करा दिया है.

उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. पूरा परिवार मजदूरी करता है सिर्फ एक एकड़ जमीन है जिस पर सब्जी उगाते हैं. माता रानी ने उसकी फरियाद सुन ली है और अब वो हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से अपना मकान बनवाएंगे और ट्रैक्टर खरीदेगें जिससे मेहनत कर वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. गोविंद ने ये भी बताया कि वो पहले भी उन्हें खुदाई के दौरान 2.50 कैरेट का हीरा मिल चुका है. हालांकि, उसकी कीमत इतनी ज्यादा नहीं थी.

About SaniyaFTP

Check Also

MP में कफ सिरप बना काल: 20 बच्चों की मौत, कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के किडनी फेलियर से 20 मौतों के मामले पर बड़ा एक्शन हुआ है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *