जरा सोचिए आप सड़क पर चल रहे हों, तभी अचानक आपको एक ऐसी चीज वहां पड़ी मिल जाए जो आपको लखपति बना दे? ये बात एक ख्वाब सी लगती है. मगर मध्य प्रदेश के पन्ना में एक दिहाड़ी मजदूर के साथ सच में ही ऐसा हुआ, जिससे वो चंद मिनटों में लखपति बन गया. वो नवरात्रि पर मां दुर्गा के मंदिर गया. वहां पूजा पाठ कर वापस लौट रहा था तो सड़क पर उसे चमचमाती एक चीज दिखी.
मजदूर ने उसे उठाया. वो एक बेशकीमती हीरा था. तुरंत वो उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा. यहां जब हीरे की कीमत उसे पता चली तो वो खुशी से झूम उठा. दरअसल, यह हीरा 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा है. इसकी कीमत 15 लाख रुपयों से भी ज्यादा है. मजदूर का कहना है- ये सब माता रानी का चमत्कार है.