Breaking News

MP में ‘डॉग लव’ बना ठगी का जरिया: ऑनलाइन स्कैम की शिकार हुई महिला, जानिए कैसे उठाया उसने बड़ा कदम

 

MP News: ऑनलाइन ठगी के लिए बदमाश हर दिन नए-नए रास्ते अपना रहे हैं. एमपी के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला से ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर 1.93 लाख रुपए की ठगी हुई है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन डॉगी खरीदने के लिए बदमाशों ने महिला के मोबाइल पर एक बार कोड दिया था, जिसे स्कैन करते ही महिला का पूरा खाता खाली हो गया. जब उसे इस बात का एहसास हुआ है कि उसके साथ ठगी हुई है तो महिला काफी ज्यादा डर गई और उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, यहां कृष्णा नगर में रहने वाली 36 साल की रीना प्रजापति के साथ ऑनलाइन डॉगी खरीदने के नाम पर ठगी हुई है. बताया जा रहा है कि रीना को एक पालतू कुत्ता चाहिए था, जिसके लिए वह मोबाइल पर वेबसाइट्स की सर्चिंग कर रही थी. 10 जून की शाम को उसे एक वेबसाइट् दिखी, जिसमें ऑनलाइन डॉगी बेचने की बात कही गई थी, रीना ने इस साइ़ड पर एक पपी देखा, जिसकी कीमत उसमें 5 हजार रुपए बताई गई थी. रीना ने इस ऑनलाइन तरीके से खरीदने की इच्छा जाहिर की तो सामने से बदमाशों ने एक बारकोड भेजा, जिस पर रीना को ऑनलाइन 5 हजार का पेमेंट करना था, लेकिन जैसे ही उसने इस बारकोड को स्कैन किया तो उसके खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए कट गए.

रीना ने उठाया बड़ा कदम 

कुछ देर में रीना को इस बात का एहसास हो गया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है, वह इतना ज्यादा मानसिक दवाब में आ गई उसने पति राजेंद्र प्रजापति और घर के दूसरे लोगों को बिना कुछ बताए ही जहर खा लिया. जैसे ही रीना का पति घर पहुंचा तो उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी, वह तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बुधवार और गुरुवार की रात इलाज के दौरान रीना की मौत हो गई. रीना के दो बेटे और एक बेटी हैं, जबकि पति राजेंद्र ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं, घटना के बाद पूरे परिवार में दुख का माहौल है.

इस तरह हुआ ऑनलाइन ठगी का खुलासा 

रीना की मौत के बाद पति राजेंद्र ने बताया कि जहर खाने से पहले रीना ने मोबाइल पर एक मैसेज भेजा था. जिसमें वॉट्सऐप पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग थी, इसमें रीना ने अपने साथ हुई ठगी की पूरी बात बताई थी. रीना इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में बदमाशों से कहती नजर आ रही है कि आप लोग 10-10 मिनट बोल रहे हैं, तुरंत मेरे पैसे लेकर आओ, क्योंकि मैंने जहर खा लिया है और मेरे बच्चे अब थाने जा रहे हैं, इसलिए जल्दी पैसा दे जाओं.’ जब इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की पड़ताल की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

घटना के बाद ग्वालियर के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि जिस तरह से ऑनलाइन कुत्ता बेचने के नाम पर महिला के साथ ठगी गई है, उसकी जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम एक्टिव हैं और साइबर टीम भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन जिस तरह से ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर ठगी हुई है. उससे यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है.

About NW-Editor

Check Also

‘डिलीवरी की तारीख बताओ, उठवा लेंगे!’ सड़क मांग रही गर्भवती महिला को सांसद-मंत्री ने दी शर्मनाक धमकी

  मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सड़क निर्माण को लेकर उठी एक महिला की मांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *