– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
– बैठक करते संगठनों के पदाधिकारी।
फतेहपुर। बिंदकी नगर के बैलाही बाजार में आगामी चौदह दिसंबर को श्री गोपाल जी मंडल परिवार की ओर से सामाजिक साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था के नेतृत्व में श्री ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति, ओमर वैश्य महिला मंडल और श्री ओमर वैश्य युवाजन संघ द्वारा डोली यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारी को लेकर के बिंदकी के एक प्रतिष्ठान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 14 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 से डोली यात्रा हनुमान मंदिर बेलाही से होते हुए गांधी चौराहा, बजाजा गली, किराना गली, घियाई गली से फाटक बाजार होते हुए खजुआ चौराहा, ललौली चौराहा से राम वाटिका, गेस्ट हाउस, स्टेट बैंक के बगल में विश्राम करेगी। यात्रा में भजनों एवं झाकियों का सुंदर प्रदर्शन भी किया जाएगा। डोली यात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु नगर में भ्रमण करेंगे। इसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहली बैठक में जिम्मेदारी भी बांटी गई। इस मौके पर अध्यक्ष संजय ओमर, महामंत्री लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर भैया, महेश ओमर, जितेंद्र ओमर काके, अनिल ओमर, अजय ओमर, योगेंद्र ओमर, राजेश ओमर, अनूप ओमर, संदीप ओमर राजा उपस्थित रहे।

News Wani