फतेहपुर। भारतीय दोसर वैश्य समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के आकस्मिक सेवा में कार्यरत डा0 महक गुप्ता पुत्री चंद्रमणि गुप्ता हरिहरगंज निवासी को उनकी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर महासमिति के जिलाध्यक्ष नारायण गुप्ता के नेतृत्व में अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भारतीय दोसर वैश्य समिति के पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में कार्यरत डा0 महक गुप्ता की मरीजों के प्रति संवेदना तथा अपने चिकित्सीय सेवा से मरीजों का इलाज करके उनके प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन बखूबी कर रही है। इससे प्रभावित होकर तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु पदाधिकारियों ने उनको सम्मानित करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुये आशा व्यक्त की अपने उत्कृष्ट सेवाओं को प्रदान करते हुये अपने चिकित्सीय क्षेत्र में नित नये सोपान अर्जित करें। इस मौके पर महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता फौजी, जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Check Also
मतदाता पुनरीक्षण के संशोधन की बैठक का हुआ आयोजन
– बैठक में राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी रहे मौजूद – मतदाता पुनरीक्षण संशोधन की बैठक …
News Wani