तालाब के पानी में डूबे आशियानों का दृश्य।
खागा, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मड़ौली भयोंखर गांव अंदर बने तालाब में अतिक्रमण वर्षों से जमा दूषित जल व अत्यधिक वर्षा का जल संचय होने से तालाब में भयंकर बाढ़ आ गई है। जिससे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों में तालाब का पानी भर गया है।
तालाब की चपेट में आये एक दर्जन से अधिक घरों में तालाब का पानी घुसने से आफत आ गई है। अतिक्रमण युक्त तालाब में वर्षों से जमा दूषित पानी वर्षा के पानी में सम्मिलित होने से अत्यधिक दूषित होकर अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म ले रहा है। दूषित जल से सढ़कर भीषण दुर्गंध से ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा मडरा रहा है। तालाब के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों का जनजीवन बेहाल है। दूषित जल से सडकर आने वाली दुर्गंध से सांस लेने में आफत है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समुचित समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों में वीर प्रताप सिंह अचल सिंह सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र निषाद, अमन कुमार, रवी, उदल यादव, राजेश निषाद राकेश निषाद आदि ने बताया कि कई बार गंभीर समस्या को विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। ग्रामीणों ने मीडिया से अपना दुख दर्द बयां करते हुए जिम्मेदारों से समस्या का समाधान करने की मांग की है। मामले के बाबत एसडीएम अभिनित कुमार ने बताया कि सूचना आधार पर पहले तालाब में पंपसेट लगवाकर कुछ तालाब खाली कराया गया था। वर्तमान में संबंधित विकासखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए आदेशित किया गया है।
