अस्ती विद्यालय में चलाया औषधि वितरण अभियान

– रेडक्रास चेयरमैन ने 285 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा
अस्ती विद्यालय में बच्चों को दवा देते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती, दि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण अभियान अस्ती में चलाया।
डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय अस्ती के 105, आंगनबाड़ी केंद्र अस्ती के 20, प्राथमिक विद्यालय अस्ती के 160 कुल 285 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। फिर डॉ अनुराग ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया। जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या तरन्नुम अंसारी, आशिया फारूकी व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *