Breaking News

“अफगानिस्तान में तबाही मचाने वाला भूकंप: 1000 से ज्यादा की मौत, 2500 घायल, गांवों के गांव मिटे”

अफगानिस्तान में देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसमें मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कुनार और नंगरहार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस भूकंप से कम से कम 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए, इसके अलावा कई गांव भी तबाह हो गए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार भूकंप रात में 11:47 बजे आया. जिसका केंद्र नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पहले नॉर्थ-ईस्ट में था. इस खतरनाक भूकंप की गहराई केवल 8 किलोमीटर थी. जिसने भारी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने जानकारी दी कि इस भूकंप में कुनार में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 2500 लोग घायल हो गए. वहीं नांगरहार इलाके में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि जिन गांवों में भारी तबाही हुई है वहां राहत और बचाव अभियान का काम चल रहा है. मरने वाले और घायल लोगों के आंकड़ो में बदलाव आ रहा है. कुनार, नंगरहार और राजधानी काबुल से मेडिकल की टीम आ गई है. मरने वालों और घायलों के आंकड़े बदल रहे हैं इसलिए कुछ इलाकों में मरने वालों की संख्या फिलहाल नहीं बताई जा सकती.

जलालाबाद शहर से होकर काबुल नदी बहती है. यहां ज्यादातर खेती की जाती है. अफगानिस्तान में 7 अक्तूबर 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें तालिबान सरकार के अनुसार 4,000 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन UN ने भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या 1,500 बताई थी. जलालाबाद पाकिस्तान के बॉर्डर के पास है. जलालाबाद एक एक्टिव व्यापारिक केंद्र है. इसकी जनसंख्या लगभग 3 लाख है, लेकिन शहरी क्षेत्र काफी ज्यादा है. यहां ज्यादा लंबी इमारतें नहीं हैं. इनको बनाने में कंक्रीट और ईंटों का इस्तेमाल किया गया है वहीं बाहरी क्षेत्रों में यहां पर कई घर बेकार क्वालिटि के बनाए गए हैं.

About NW-Editor

Check Also

“अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भीषण भूकंप, 250 से ज्यादा मौतें और 500 घायल”

अफगानिस्तान में रविवार रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6 मापी गई। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *