**”खेत में करंट ने ली एक की जान, भाई बचाने पहुंचा तो खुद भी झुलसा”**

फतेहपुर जिले में खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना हथगांव थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कला गांव में हुईजहां किसान ने अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए तार में करंट दौड़ा रखा था।

शनिवार दोपहर करीब एक बजे पड़ोसी सुरेश दत्त अग्निहोत्री खेत में पेशाब करने गए थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने पहुंचे उनके भाई दुर्गेश अग्निहोत्री और चचेरे भाई नन्हे भी करंट की चपेट में आ गए।

इस हादसे में दुर्गेश कुमार अग्निहोत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश दत्त अग्निहोत्री और नन्हे झुलस गए।परिजनों ने दुर्गेश कुमार और सुरेश दत्त अग्निहोत्री को जीवित होने की आशंका पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे सुरेश अग्निहोत्री का इलाज जारी है।

मृतक दुर्गेश के पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि उनके पिता पड़ोसी के खेत में पेशाब करने गए थे, तभी तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चाचा (सुरेश दत्त) भी बचाने पहुंचे तो उन्हें भी झटका लगा और वे दूर जा गिरे, जिससे झुलस गए।प्रदीप ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

About NW-Editor

Check Also

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरूष का जन्मदिन

– बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालश्रम को खत्म करने की कही बात – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *