फतेहपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आज फतेहपुर में बिजली के निजीकरण के खिलाफ बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में बड़ी संख्या में बिजली इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, कार्यालय सहायक और संविदा कर्मी शामिल हुए। रैली हाइडिल कॉलोनी से शुरू होकर डाक बंगला, ज्वालागंज चौराहा, वर्मा चौराहा, पटेलनगर और पत्थरकटा चौराहा होते हुए हाइडिल कॉलोनी पर समाप्त हुई। रैली के बाद हाइडिल कॉलोनी में विरोध सभा हुई, जिसमें संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों को विश्वास में लिए बिना ऊर्जा क्षेत्र में कोई निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए। धीरेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अभियन्ता जितेंद्र कुमार, महेश चंद्र, अभिनय श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर आदित्य त्रिपाठी, जितेंद्र मौर्य, प्रमोद कुमार सिंह, तकनीशियन लवकुश मौर्य, सुरेश मौर्य, अतुल सिंह, आदित्य सिंह, जागेश्वर, शुभम कश्यप, कार्यकारी सहायक राजेश कुशवाहा, जयसिंह, रतन मिश्र, ओमप्रकाश और संविदा कर्मी विवेक माधुरे, अनिल कश्यप, आशीष दीक्षित, संदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।