Breaking News

रोजगार सेवकों ने सीएम को भेजा बारह सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के मनरेगा कर्मियों ने बारह सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में रोजगार सेवको को विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। मनरेगा कर्मियों ने कहा है कि रोजगार सेवकों का ईपीएफ भुगतान, विनियमितीकरण, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की चयन में शामिल करना, फर्जी प्रस्ताव पर निकाले गए रोजगार सेवकों की वापसी की जाय। रिक्त पंचायत सहायकों की जगह रोजगार सेवकों को प्रभार दिया जाए। इसके अलावा सभी ने कहा कि वर्ष 2006 से मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना के लिए नियुक्त किया गया है जिसमें प्रासंगिक अनुमन्य धनराशि से मानदेय भुगतान की व्यवस्था की गई है। लेकिन मासिक मानदेय का भुगतान समय से नहीं किया जाता है जिससे रोजगार सेवकों को अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने में समस्या हो जाती है। इसके अलावा मानदेय की धनराशि बहुत कम है जिसे समूह ग के कर्मियों के बराबर होनी चाहिए। उक्त सभी मांगे पूरी न होने की दशा में सभी कर्मी 19 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री न्याय यात्रा निकलते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान महेन्द्र नाथ राय, आशुतोष कुमार, रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश तिवारी, उदयवीर, राजकुमार, गोरेलाल, अबरार, अशोक कुमार अन्य मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

सीपीएस में भातखण्डे संस्कृति विष्वविद्यालय ने शूरू की कार्यशाला

  फतेहपुर। शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भातखण्डे संस्कृति विष्वविद्यालय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *