– पीएम आवास का निरीक्षण करतीं ईओ देवहुति पाण्डेय।
खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी देवहुति पांडेय ने नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सही तरीके से आवास उपलब्ध हो रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जाकर स्वयं आवासों की स्थिति देखी और पात्रता की जांच की। निरीक्षण के दौरान ईओ ने पाया कि कुछ आवास निर्माण में कमियां हैं। उन्होंने संबंधित लाभार्थियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन कमियों को दूर कर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। जिन लाभार्थियों के आवास अधूरे हैं, उन्हें निर्माण की गति बढ़ाने के लिए कहा गया। ईओ पांडेय ने बताया कि पीएम आवास योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और योजना का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी जांची और लाभार्थियों से उनकी समस्याएं सुनीं। नगर पंचायत प्रशासन ने आष्वासन दिया कि सभी पात्र लोगों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा और निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा होगा।