पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चैहान की अध्यक्षता में जनपद के सभी पूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को अवगत करवाया गया। जिसमे सबसे गंभीर मुद्दा गन लाइसेंस नवीनीकरण का बताया। सैनिकों की गन लाइसेंस नवीनीकरण जनपद फतेहपुर मे ना होने के कारण सभी पूर्व सैनिकों की समस्या है क्योंकि अगर लाइसेंस रद्द होते है तो गन के साथ सरकारी संस्थानों मे कर रहे सुरक्षा एवं पूर्ब सैनिको के परिवार के भरण पोषण की समस्या बहुत ही गंभीर रूप धारण कर लेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को नवीनीकरण के लिये ज्ञापन भी दिया गया। पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं का तुरंत निस्तारण का भरोसा केंद्रीय मंत्री ने दिया। इस मौके पर सचिव कैप्टन मेवा लाल वर्मा, कैप्टन कोमल सिंह, सूबेदार चतुर सिंह, कैप्टन डी एस शुक्ला, कैप्टन बिमलेश त्रिवेदी, सूबेदार मेजर सी बी शुक्ला, सूबेदार विजय शंकर सिंह, नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह, सह मीडिया प्रभारी हवलदार अयोध्या प्रसाद, मीडिया प्रभारी नायब सूबेदार रामप्रकाश सिंह, हवलदार शुभाष सिंह, हवलदार शिवकुमार पाल, हवलदार नवीन कुमार, सार्जेन्ट राजेंद्र सिंह आदि काफी संख्या मे पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *