पूर्व सैनिकों ने ईएमई कोर्प्स की मनाई वर्षगांष्ठ

– ईएमई कोर्प्स पर डाला विस्तृत प्रकाश
– वर्षगांठ पर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते पूर्व सैनिक।
फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर कोर्प्स की 83 वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईएमई कोर्प्स की वर्षगांठ मनाई। ईएमई कोर से सेवानिवृत्त अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि यह कोर 1943 में भारतीय ऑर्डिनेंस कोर से अलग होकर बनाई गई थी इसका कार्य युद्ध के समय तथा शांति के समय भी सभी प्रकार की गाड़ियां, हथियार, मेडिकल इक्विपमेंट, कम्युनिकेशन इंस्ट्रूमेंट हेलीकॉप्टर व जितने भी प्रकार के यांत्रिक समान है उनको रिपेयर रिकवरी मेंटेनेंस तथा सही प्रकार संचालित करना है। इस कोर ने 1947, 1965 तथा 1971 में बहुत अच्छा कार्य किया यद्यपि यह एक लड़ने वाली सेना नहीं है इसके पश्चात भी इसको अभी तक दो कीर्ति चक्र, 15 वीर चक्र, 16 शौर्य चक्र, 58 सेवा पदक, 26 वायु सेवा पदक, 6 नौसेना पदक, 7 सर्वाेत्तम युद्ध सेवा पदक, 9 उत्तम सेवा पदक, 24 युद्ध सेवा पदक प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रशांत बाजपेई कमांडेंट हेड क्वार्टर एक ईएमई सेंटर सिकंदराबाद ने सभी अधिकारी जेसीओ जवानों व उनकी फैमिली को मुबारकबाद, शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कैप्टन रामराज सिंह, शेख खालिद, अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, रामकिशोर पांडेय, महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी आदि उपस्थित रहे। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने बताया कि यह कोर जिसका नारा है कर्म ही धर्म उसी के अनुसार यह कार्य करती है।

About SaniyaFTP

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *