– अध्यक्ष ने संबंधित थाना प्रभारियों से वार्ता कर निराकरण का किया प्रयास
– मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनते अध्यक्ष।
फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान समिति की मासिक बैठक दक्षिणी गौतम नगर में सूबेदार मेजर विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्या बताई। हवलदार गोविंद सिंह ने बताया कि वह ग्राम रसूलपुर थाना थरियांव के रहने वाले हैं। उन्होंने ग्राम रसूलपुर थाना थरियांव के चौकीदार की शिकायत आईजीआरएस में की। पुलिस ने उन पर ही शांति भंग की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सदर के पास भेज दी। इस पर अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने थाना निरीक्षक आलोक कुमार पांडेय से फोन पर बात की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्वयं प्रकरण को देख लेंगे। पुनः विवेचना करवा लेंगे। सूबेदार मेजर बीवी तिवारी ने बताया कि मोहल्ले की एक रसूखदार महिला ने पूरे मोहल्ले वालों का जीना हराम कर रखा है। जब उन्होंने विरोध किया क्योंकि उसने रास्ता अवरोधित कर रखा है। लोगों को चार पहिया वाहन लेकर जाने में दिक्कत होती है। उसने अपने लोगों से कई मुकदमे उन पर झूठे दर्ज करा कर दिए। इसी तरह अन्य पूर्व सैनिकों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से संगठन को अवगत कराया। अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि सैनिकों का अपमान व सैनिकों के साथ होने वाला अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि सैनिक पत्नियों को हर प्रकार की सुविधा दिलाई जाएगी। अयोध्या से आए वीवीआईपी पास के सुपरवाइजर शिवानंद तथा स्वागत कक्ष के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का संगठन ने माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर बीके अवस्थी, अश्विनी अग्निहोत्री, भानु प्रताप सिंह, आरके विश्वकर्मा, श्रीराम सिंह सिंगर, लखनलाल, राम सजीवन, समर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
