फतेहपुर। चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज चंद्रनगर पीरनपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र गुप्ता ने किया समारोह में कक्षा 11 (ए)में कुमारी शायिका, अरबिया और उम्में अक्सा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 11 (बी) में कुमारी वजीहा फातिमा, समृद्धि गुप्ता और अल्फिशा खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 11 में अमित यादव प्रथम रहे इसी प्रकार कक्षा 9 (ए)में अंशिका साहू और 9 (बी) में श्लोक हयारण प्रथम और अक्सानाज, नुमानुद्दीन द्वितीय तथा अलीना और शिवम तृतीय स्थान में रहे। कक्षा 6 में माही सोनी कक्षा 7 में पार्थ और कक्षा 8 में अलीन प्रथम रहे। इसी प्रकार कक्षा पीजी से पांच तक छात्र/छात्राओं को भी अच्छी रैंक आने पर पुरस्कृत किया गया इनके अतिरिक्त उप कप्तान, अनुशासन प्रभारी और अन्य गतिविधियों में प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं तथा यातायात जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभागी कुमारी उम्मूल वरा, वर्षा गोयल, अरबिया नाज और रेहान को भी मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रीती गुप्ता, अंजुलता सिंह चौहान, आशा पाण्डेय, हुस्न आरा तथा प्रेम शंकर तिवारी, अंकित अग्रहरि तथा सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षाओं ने सहभाग किया अंत में प्रीती गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को प्रेरक प्रसंग सुना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
