भारत हमेशा से पड़ोसियों की मदद के लिए आगे रहता है. भारत ने नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव ही नहीं बल्कि सीमाओं से दूर बसे तुर्की, फिलिस्तीन आदि की भी आपदाओं में मदद की है. 1 सितंबर को पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई आठ किलोमीटर थी. इसने प्रांत में भयानक तबाही मचाई है, जिसमें 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
अफगानिस्तान की इस दुख की घड़ी भारत असली दोस्त बनकर आगे आया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बताया कि भारत ने पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद काबुल में 21 टन मानवीय सहायता पहुंचाई है.
News Wani
