– धारा-80 के तहत हुई थी जमीन की रजिस्ट्री
– अब प्लाट वापस लेने का दबंग बना रहा दबाव, जान-माल की दी धमकी
पीड़ित कमर इस्लाम।
फतेहपुर। जरूरतमंद को प्लाट खरीदवाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। प्लाट की रजिस्ट्री धारा-80 के तहत हुई थी। लोगों के बहकावे में आकर प्लाट खरीददार दबंग अब प्लाट को वापस लेने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं प्लाट खरीदवाने वाले के साथ मारपीट की। जिसमें उसके दो दांत टूट गए। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसे लगातार जान-माल की धमकियां दे रहा है। राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित कमर इस्लाम पुत्र मेंहदी हसन निवासी अंदौली थाना राधानगर ने बताया कि गांव के ही अकिल खान उर्फ बब्लू पुत्र नईम कुली को जमीन खरीदवाई थी। जमीन उसे पसंद थी। उस जमीन की रजिस्ट्री धारा 80 के अनुसार जिलाधिकारी की अनुमति से हुई थी। अब वह लोगों के बहकावे में आकर कह रहा है कि जमीन वापस लो। इसी बात को लेकर उसने व उसके भाई नइयूम ने उससे विवाद किया और उसे रोक कर मारपीट पर उतारू हो गया। करंट युक्त पंखा फेंक कर जानलेवा हमला किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और पंखा लगने के कारण उसे आगे के दो दांत भी टूट गए। इसके बाद उसे सड़क पर गिराकर दोनों लोगों ने जमकर मारपीटा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर आए तब जाकर दोनों भाई उसे जान-माल की धमकी देते हुए भाग निकले। लोग न आते तो दोनों भाई उसकी हत्या कर सकते थे। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।
