– नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग: अंजू
-शिविर में बच्चों का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
बिंदकी, फतेहपुर। नगर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने कहा कि नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। शिविर में 350 लोगों की जांच हुई। नगर के ललौली रोड स्थित वाटिका इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने शिरकत की। उन्होने कहा कि नेत्र मनुष्य के शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। जिसकी समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। ताकि जीवन में आंखों से संबंधित कोई दिक्कत न हो सके और जीवन में हमेशा उजाला बना रहे। शिविर में चिकित्सकों ने बच्चों समेत कुल 350 लोगों की जांच की। डॉ. अनिल डेनियल ने बताया कि अधिकांश बच्चों की रोशनी बेहतर रही। शिविर में डॉ संस्कार जैन भी मौजूद रहे।

News Wani