Breaking News

वाटिका इंटरनेशनल स्कूल में लगा नेत्र शिविर

– नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग: अंजू
-शिविर में बच्चों का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
बिंदकी, फतेहपुर। नगर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने कहा कि नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। शिविर में 350 लोगों की जांच हुई। नगर के ललौली रोड स्थित वाटिका इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने शिरकत की। उन्होने कहा कि नेत्र मनुष्य के शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। जिसकी समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। ताकि जीवन में आंखों से संबंधित कोई दिक्कत न हो सके और जीवन में हमेशा उजाला बना रहे। शिविर में चिकित्सकों ने बच्चों समेत कुल 350 लोगों की जांच की। डॉ. अनिल डेनियल ने बताया कि अधिकांश बच्चों की रोशनी बेहतर रही। शिविर में डॉ संस्कार जैन भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे – तहसील में प्रदर्शन करते भाकपा के पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *