बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार की तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां वंदे भारत की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मेला देखकर पटरी के सहारे गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.
मामले में ये सभी जानकीनगर नगर पंचायत के पास चांदपुर भंगहा के रहने वाले बताए जा रहे है. हादसे का शिकार हुए सभी की उम्र 14 से 18 साल को बीच बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सभी मेला देखकर सुबह चार बजे के आस पास रेलवे पटरी के सहारे पैदल पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान अंधेरा होने के कारण पांचों युवकों को पता ही नहीं चला और वे जोगबनी की तरफ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.