Breaking News

आगरा: बुजुर्ग को कार में बंद कर हाथ-पैर बांध कर, ताजमहल घूमने निकला परिवार, हालत हुई गंभीर

आगरा: महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें की पार कर दी। पर्यटक बुजुर्ग पिता को कार में बंद कर ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। भीषण गर्मी और उमस में घंटों कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। वो बोल नहीं पा रहे थे। घटना उस वक्त सामने आई जब पश्चिमी गेट पार्किंग के गार्ड और अन्य कर्मचारियों की उस कार पर नजर पड़ गई। गार्ड ने संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार में झांककर देखा अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे। मरणासन्न हालत में बुजुर्ग को देख गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने कार के शीशे का लॉक तोड़ उन्हें बाहर निकाला। उन्हें बाहर लाकर पानी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे।

एंबुलेंस की मदद से बेसुध बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा: इसके बाद पुलिस को सूचित कर एंबुलेंस की मदद से बेसुध बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।  घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार में बुजुर्ग व्यक्ति बंद थे, वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे। उनके हाथ-पैर बंधे थे। बता दें कि कार महाराष्ट्र नंबर की है। महाराष्ट्र शासन का स्टिकर भी लगा है। कार की छत पर सामान बंधा हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि महाराष्ट्र का परिवार कार से घूमने निकला है और किसी कारण से इस बुजुर्ग को कार में बंद कर गया। फिलहाल पुलिस कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

About NW-Editor

Check Also

मीटर लगाने गई टीम पर टूटा ग्रामीणों का कहर, पथराव में दो दरोगा समेत 12 घायल

  आगरा के फतेहाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए शनिवार को बमरौली कटारा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *