हरियाणा के गुरुग्राम में एक 47 साल के शख्स को मृत मानकर उसके परिवार द्वारा उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अचानक अंतिम संस्कार के अगले दिन वो अपने घर लौट आया. गुरुग्राम के सेक्टर-36 स्थित मोहम्मदपुर झाड़सा में अपनी पत्नी और तीन बेटों के साथ रहने वाले इस शख्स का नाम पूजन प्रसाद है. पूजन के घर लौट आने से उसके परिवार वाले, रिश्तेदार, पड़ोसी और पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गए.
पूजन अगस्त के अंत में कई दिनों तक लापता रहा, जिसके बाद उसके परिवार ने 1 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस बीच, पुलिस ने पूजन के बेटे संदीप कुमार को एक शव के बारे में सूचित किया, जो उन्होंने 28 अगस्त को पूजन के घर से सिर्फ 1.5 किमी दूर एक इलाके से बरामद किया था. सरकारी शवगृह में, जब पुलिस ने संदीप को शव दिखाया तो उन्होंने कुछ समानताएं देखीं.