Breaking News

सेवानिवृत्त हुए डीआईजी व सीओ को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना के साथ दी विदाई

बांदा। शुक्रवार 28.फरवरी 2025 को सर्किट हाउस बांदा में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान श्रीमान मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल श्री अजीत कुमार द्वारा उनके कार्यकाल और पुलिस विभाग में शानदार सेवा की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात के सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना के साथ शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0 रीभा, पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ0 दीक्षा शर्मा सहित परिक्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभ कामनाएं दी गयी । बता दे कि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए और इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के रूप में जनपद अम्बेडकर नगर, हमीरपुर, बागपत व मिर्जापुर तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक के रुप में परिक्षेत्र मिर्जापुर तथा परिक्षेत्र चित्रकूट धाम बांदा में सेवाये दे चुके हैं । *इसी क्रम आज दिनांक 28.02.2025 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए क्षेत्राधिकारी बांदा श्री अजय कुमार सिंह का पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा उनके कार्यकाल और पुलिस विभाग में शानदार सेवा की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात के सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदी श्री शिवराज द्वारा भी उन्हे अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी गई । बता दें कि श्री अजय कुमार सिंह वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए थे । पुलिस उपाधीक्षक के रुप में वे जनपद झांसी,गोरखपुर तथा बांदा में सेवाएं दे चुके हैं । समारोह में सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना प्रभारी आदि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनायें दी गयी ।

About NW-Editor

Check Also

रामेश्वरम स्थापना के बाद हुआ पतौरा रामलीला का भव्य समापन

-आखिरी दिन लक्ष्मण शक्ति व रावण वध का हुआ मंचन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *