बांदा। आज दिनांक 31.07.2025 को जनपद बांदा के पुलिस विभाग में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक श्री पीयूष पाण्डेय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई । गौरतलब हो कि जनपद के 02 निरीक्षक व 01 उपनिरीक्षक अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए इनमें 1- निरीक्षक श्री मुन्ना लाल, 2- निरीक्षक श्री हेमराज सरोज तथा 3- उपनिरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय शामिल हैं । सम्मान समारोह के दौरान प्रतिसार निरीक्षक बांदा श्री वेदमणि मिश्र सहित सेवानिवृत्त कर्मी उपस्थित रहे ।