फतेहपुर। सदर तहसील के राजकीय क़ृषि कार्यालय बहुआ में लंबे अरसे से तैनात रहे कृषि प्रावधिक सहायक गौतम कुमार का स्थानांतरण भूमि संरक्षण अधिकारी मऊरानीपुर झांसी जिले में हो गया है। इसी तरह कृषि प्रावधिक सहायक ओमेंद्र कुमार का भी बहुआ से भूमि संरक्षण अधिकारी डीपीएपी उरई जालौन जिले में स्थानांतरण हो गया है। दोनों लोगों के स्थानांतरण होने के बाद राजकीय कृषि गोदाम कार्यालय बहुआ में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित हुए दोनों कृषि प्रावधिक सहायकों को सभी विभागीय कर्मचारियों ने नम आंखों से विदाई दी। विदाई में उपस्थित विभागीय कर्मचारियों ने दोनों लोगों के कार्यकाल को शानदार बताया व बहुआ ब्लाक क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत, एडीओ एजी सुशील पाल, एडीओ पीपी प्रमोद कुमार, विनीत कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह तोमर, अनिरुद्ध चौहान, अजेय सिंह, रणवीर सिंह, गंगाराम समेत अन्य विभागीय कर्मी व कृषकगण मौजूद रहे।