– शिकायतों की गंभीरता से जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग
ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शिकायतों की गंभीरता से जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग की।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह पटेल की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि जीटी रोड से कोराई मार्ग पर गांव किनारे बगल में महादेव का मंदिर व तालाब है। महाशिवरात्रि के दिन हिन्दुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग दंगल से उसी रास्ते से आते-जाते हैं। भूमाफियाओं ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर रास्ते को जाम कर दिया है। तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। शहर में चमनबाग व बड़ी बाग में चल रही प्लाटिंग व हरे पेड़ों को काटे जाने की शिकायत 12 अप्रैल 2023 को जिला प्रशासन से की गई थी इसके बावजूद आज भी कुल्हाड़े चटक रहे हैं। मामले की जांच कराकर दोषीजनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शहर के सीओ सिटी आफिस के सामने संचालित प्राइमरी पाठशाला के समीप ही भूमाफिया अवैध कब्जा करने की नियत से प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। जो कानून के विरूद्ध है। सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर धीरेन्द्र बहादुर पासवान एडवोकेट, रामनरेश सिंह, विजय सिंह एडवोकेट, संदीप पाण्डेय एडवोकेट, रामसागर सिंह एडवोकेट, रिशू सोनी एडवोकेट, मणि प्रकाश दुबे एडवोकेट भी मौजूद रहे।
