पुणे: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 38 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने तीन साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी का नाम माधव सदुराव टिकेती है, जो आईआईटी बेंगलुरु से एमटेक डिग्री धारक है. पुलिस के अनुसार, पत्नी के अवैध संबंधों पर शक और बढ़ते झगड़ों के कारण उसने अपने मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार दोपहर की है जब माधव टिकेती अपने बेटे हिम्मत को बाइक पर लेकर निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर उसकी पत्नी स्वरूपा ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि माधव वडगांव शेरी के एक लॉज में मौजूद है. जब पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. मजबूरन दरवाजा तोड़ना पड़ा, जहां पुलिस ने आरोपी को शराब के नशे में पाया. माधव ने बताया कि वह बेटे को लेकर सुनसान इलाके में गया, जहां उसने पहले एक दुकान से चाकू, डेटॉल और लॉलीपॉप खरीदा. इसके बाद उसने अपने बेटे की गर्दन एक ही वार में काट दी. हत्या के बाद वह उसी दुकान पर गया और खून से सने कपड़ों को बदलकर नए कपड़े खरीदे. फिर एक लॉज में जाकर शराब पी और सो गया.
शव की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को उस सुनसान जगह पर ले गई, जहां से बच्चे का शव और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया. इस इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, लेकिन दुकान के मालिक ने माधव को पहचान लिया और पुलिस को बयान दिया. पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने बताया कि शव को ससून जनरल अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.