अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई. करीब 25 लोगों के गिरोह ने सैन रेमोन स्थित हेलर ज्वेलर्स स्टोर पर धावा बोला और महज 80 सेकंड में करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) के गहने लूट लिए. सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सभी आरोपी काले कपड़ों और मास्क में थे. उनके हाथों में क्रोबार और पिकऐक्स जैसे हथियार थे. उन्होंने अंदर घुसते ही शोकेस तोड़ दिए और जितने भी गहने हाथ लगे, उठा लिया. पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट माइक पिस्टेलो ने बताया, ‘वे अंदर आए और पूरे स्टोर पर कब्जा कर लिया. जो भी गहने थे, सब उठा लिए.’
पहले भी हो चुकी है लूट
इस स्टोर में 2023 में भी इसी तरह का एक मिलियन डॉलर का डाका पड़ा था. उसके बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक लॉकिंग डोर लगाया गया था. सोमवार को जब आरोपी अंदर घुसे, तो दरवाजा अपने-आप लॉक हो गया. लेकिन बदमाशों ने गोलियां चलाकर रास्ता बनाया और भाग निकले. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 6 गाड़ियों से आए थे और उन्होंने स्टोर के 100 फीट दूर वैलेट एरिया में गाड़ियां खड़ी की थीं. वारदात के बाद एक कार का पीछा किया गया, जिसकी रफ्तार 160 किमी घंटा से ऊपर थी. लेकिन संदिग्धों ने गाड़ी को गलत दिशा में दौड़ा दिया, जिससे जनता को खतरा था और उनका पीछा करना रोक दिया गया.
ड्रोन ने हर चीन को किया कैप्चर
इस दौरान खास बात रही कि पुलिस के पास 2023 में मिले ऑर्गनाइज़्ड रिटेल थेफ्ट ग्रांट से खरीदा गया स्पेशल ड्रोन था, जिसने सभी गाड़ियों और संदिग्धों के चेहरे साफ रिकॉर्ड कर लिए. पिस्टेलो ने कहा, ‘इसमें सभी संदिग्ध गाड़ियों और उन्हें छोड़ते-चढ़ते हुए कैप्चर किया गया है.’ पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की उम्र 17 से 31 साल के बीच है और वे ओकलैंड इलाके से हैं. अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी फरार हैं. गवाहों के अनुसार, कुल 30 तक लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस इस वारदात को संगठित अपराध मानकर जांच कर रही है. यह घटना कैलिफोर्निया में बढ़ती कानून-व्यवस्था की चुनौतियों की ओर इशारा करती है, जहां पिछले कुछ सालों में संगठित रिटेल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं.