बांदा। पचनेही गांव में रात करीब दो बजे चंद्रभान सिंह बगड़ के पशु बाड़े में किसी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें दो बछड़े और दो गाय बुरी तरह से जख्मी हो गए है वहीं रखा हुआ करीब 30 कुंतल भूसा भी राख हो गया और पूरा पशु बाड़े का काफी नुकसान हो गया
यह जानकारी के अनुसार समाजसेवी ब्रजराज सिंह गोलू ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी कर्मचारी घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचे और यह परिवार बेहद गरीब परिवार है जिनके नुकसान का आकलन कर इनकी सरकारी मदद होनी सके जिससे परिवार को राहत मिल सके ।