Breaking News

राजस्थान में सड़क हादसा: दुल्हन समेत पांच की मौत, कई की हालत गंभीर

 

जयपुर से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ये भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 (दौसा-मनोहरपुर हाईवे) पर आज सुबह एक कंटेनर और सवारी गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में शादी करके लौट रहे दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दूल्हे समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद वापस लौट रहे थे। तभी भट्काबास गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार में कुल 14-15 लोग सवार थे। हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। खुशियों से भरा घर एक झटके में मातम में बदल गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।

About NW-Editor

Check Also

मंडी में फिर फटा बादल: 3 की मौत, महिला और बच्ची लापता – तबाही के निशान हर तरफ

  मंडी: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन कहर बरपा रहा है. मंडी जिले में भारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *