फतेहपुर। त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई और 14 नमूने संग्रहित किए गए। औंग स्थित समर पेड़ा से राजभोग का एक नमूना, ओंमकारेष्वर किराना शॉप, कुँवरपुर बिन्दकी, से छुआरा का एक नमूना, महेश चन्द्र साहू किराना शॉप, पक्का तालाब, से सेंधा नमक का एक नमूना, सुरेश चन्द्र गुप्ता की शॉप से पेठा का एक नमूना, राम चन्द्र गुप्ता की शॉप से सेंधा नमक का एक नमूना, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, ओखरा कुँवरपुर बिन्दकी से दो सर्विलांस नमूना (पकी हुयी दाल एवं चावल), कस्तूरबा बालिका विद्यालय, त्रिलोकीपुर, से दो सर्विलांस नमूना (पकी हुयी सब्जी एवं सरसों का तेल), कस्तूरबा बालिका विद्यालय, शाह, से दो सर्विलांस नमूना (पकी हुयी दाल एवं चावल),नवोदय आवासीय विद्यालय, सरकण्डी, बिन्दकी से तीन सर्विलांस नमूना (पकी हुयी मिक्स दाल, सब्जी एवं चावल) का नमूना भरा गया। संग्रहित नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
