फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार नहर कॉलोनी परिसर में राष्ट्रीय संरक्षक सूरजदीन विष्वकर्मा के नेतृत्व में 190वें दिन भी धरना जारी रहा। इस अवसर पर धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने किया। वही धरने में तय हुआ की 23 मार्च को नहर कॉलोनी परिसर में तमाम धरना देने वाले लोग संत भेस धारण करेंगे। भगवा वस्त्र धारण करके यह लोग अपनी पीड़ा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने ज्ञापन के माध्यम से देंगे। इन लोगों का कहना है कि अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं बड्स एक्ट 2019 को लागू करके समस्त कंपनियों से निवेशकों के भुगतान अविलंब किए जाएं। जिससे जिन लोगों ने इन कंपनियां में अपना निवेश किया था और अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ है तो उनका भुगतान हो सके। इस अवसर पर राकेश कुमार साहू, रामशरण दास, राजकुमार गुप्ता, अवधेश कुमार, सतीश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, विनोद कुमार सोनकर, दीपक कुमार सैनी, रामकरण राजपूत, राजू, धनीराम, संजय कुमार विष्वकर्मा, रामकरण, कृष्ण कुमार, दयाराम, डॉक्टर इंद्रपाल, रुद्रपाल शर्मा, जगमोहन, चंद्रशेखर प्रजापति, प्रेम कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
