खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत किशनपुर कस्बे में सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण लेंश प्रात्यारोपण एवं निःशुल्क नजदीक के चश्मे के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है 25 अप्रैल दिन शुक्रवार स्थान उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र के माकान किशनपुर नगर पंचायत में निःशुल्क नेत्र परीक्षण निःशुल्क नजदीक के चश्मे निःशुल्क लेंश प्रात्यारोपण एवं निःशुल्क दवाइयां नेत्र मरीजों को निःशुल्क सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्र आने जाने खाना पीना ठहरने का प्रबंध किया जाता है। जिलाअध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि नगर एवं क्षेत्र की जनता का सेवा करना हमारा कर्तव्य है ।