Breaking News

“₹100 रोज की बचत से 5 साल में बनाएं लाखों का फंड: पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम की पूरी कहानी”

भारतीय डाक विभाग (Post Office) देशभर के निवेशकों के लिए कई भरोसेमंद योजनाएं चलाता है. इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से सरकारी गारंटी वाली होती हैं. यानी निवेशक का पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी तयशुदा होता है. ऐसे में जोखिम लेने से बचने वाले लोग इन स्कीम्स को पहली पसंद मानते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत से आने वाले कुछ सालों में बड़ा फंड तैयार हो जाए, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है.

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो नियमित रूप से छोटी-छोटी रकम बचाकर बड़ा पूंजी फंड तैयार करना चाहते हैं. इसमें न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. वर्तमान समय में इस स्कीम पर 6.7% की ब्याज दर दी जा रही है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. इस दौरान आपको हर महीने तय रकम निवेश करनी होती है. स्कीम की खास बात यह है कि जितनी बड़ी मासिक राशि आप चुनते हैं, उतना ही बड़ा फंड आपको मैच्योरिटी पर मिलता है. मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के जरिए 5 साल में लगभग 10 लाख रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 14,000 रुपये जमा करने होंगे.

पूरे 5 साल यानी 60 महीनों तक 14,000 रुपये जमा करने पर आपका कुल निवेश 8,40,000 रुपये होगा. इस पर 6.7% सालाना ब्याज जोड़ने के बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 9,99,122 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपके मूल निवेश पर आपको करीब 1.59 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा. यानी आपकी छोटी-छोटी मासिक बचत बड़े फंड में बदल जाएगी.

  • सरकारी सुरक्षा होने से जोखिम बिल्कुल नहीं.
  • केवल 100 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं.
  • तय ब्याज दर पर गारंटीड रिटर्न मिलता है.
  • नियमित निवेश की आदत बनाने में मददगार.
  • मध्यम और लंबी अवधि के लिए एक भरोसेमंद विकल्प.

अगर आप बिना किसी जोखिम के निश्चित मुनाफा पाना चाहते हैं और हर महीने एक तय रकम बचा सकते हैं, तो पोस्ट ऑफिस RD आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम है. बस नियमितता बनाए रखनी होगी, और 5 साल बाद आपके हाथों में लाखों का फंड होगा.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *