“गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल बना निशाना: इजराइल के हमले से दहली जंग, मौत का आंकड़ा 60 हजार पार”

इजराइल ने गाजा के नासिर अस्पताल का पर बड़ा हमला किया है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन पत्रकार भी शामिल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अस्पताल की चौथी मंजिल पर दो मिसाइलें दागी गईं, जिससे वहां भारी तबाही मच गई.

इस हमले में कैमरामैन हुसैन अल-मसरी की मौत हो गई, जबकि रायटर्स से जुड़े फोटोग्राफर हतेम खालिद गंभीर रूप से घायल हैं. गाजा का नासिर अस्पताल सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर है, जो पिछले 22 महीनों से इजराइली हमलों की मार झेल रहा है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अब यहां दवाओं और मेडिकल स्टाफ की भारी कमी हो गई है. हालात इतने गंभीर हैं कि मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन उन्हें देखने और इलाज करने वाला कोई नहीं बचा है.

इस बीच, इजराइल-हमास संघर्षविराम पर भी गतिरोध जारी है. बीते दिन हमास ने 60 दिन का सीजफायर प्रस्ताव रखा था, लेकिन शर्त रखी थी कि बंधकों में से सिर्फ आधे लोगों को ही छोड़ा जाएगा. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस शर्त को खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि इजराइल को अपने सभी नागरिकों की रिहाई चाहिए और युद्धविराम उनकी शर्तों पर ही होगा.

इजराइल फिलहाल गाजा सिटी पर नियंत्रण की रणनीति पर काम कर रहा है. यह इलाका हमास का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है. सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि अगर इजराइल गाजा सिटी पर कब्जा कर लेता है, तो यह हमास के अंत मानी जाएगी. हालांकि, यह रास्ता आसान नहीं है क्योंकि माना जाता है कि गाजा सिटी के नीचे हमास ने बड़ी संख्या में सुरंगें बना रखी हैं, जिनसे उसका नेटवर्क मजबूत है.

गाजा में लगातार जारी हमलों से मानवीय संकट गहराता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि अस्पतालों और नागरिक ढांचों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं. लेकिन जमीन पर हालात यह दिखा रहे हैं कि संघर्ष थमने का कोई आसार फिलहाल नहीं है.  फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल के हमले में 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

About NW-Editor

Check Also

ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की भारत की तारीफ, कहा नरेंद्र मोदी अच्छे नेता—पाकिस्तानी पीएम खिसियाए, सोशल मीडिया पर ट्रोल

काहिरा: मिस्र में सोमवार को गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *