फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मंडल प्रभारी अजय सिंह रिंकू लोहारी ने अपने शहरी आवास एवं कार्यालय आवास विकास वार्ड के अंतर्गत महिला सफाई कर्मी कमला देवी तथा विमला देवी को सभासद दीपक मौर्य के साथ मिलकर अंग वस्त्र भेंट करके कुछ उपहार देकर उनका सम्मान किया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दिया। अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि आधी आबादी महिलाओं की है तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को जो स्थान दिया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद देते हैं साथ ही अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में अपने जमरावा गांव की निवासी गोल्ड मेडलिस्ट बेटी सीमा द्विवेदी को अपने जिला पंचायत के 4 वर्ष के कार्यकाल में जो भी सरकारी भत्ता मिला है उसे उसकी आगे की पढ़ाई हेतु समर्पित किया। इस दौरान अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने कहा कि उनके क्षेत्र की प्रत्येक बेटी तथा प्रत्येक व्यक्ति का उनके जीवन के ऊपर ऋण है जिन्होंने उन्हें जिला पंचायत चुनाव में जिताकर जिले की पंचायत में भेजने का जो कार्य किया है इससे उनका सम्मान बढ़ा है तथा इस सम्मान के अंतर्गत वह अपने क्षेत्र की जनता का हमेशा सहयोग करते रहेंगे।
