फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, UPPSC, NEET, IIT, JEE की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली व उत्साही छात्रों को अब निःशुल्क कोचिंग व ऑनलाइन सलाह दी जाएगी। यह सुविधा जिले में राजकीय इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद व समर्पित महिला डिग्री कॉलेज कमलगंज में संचालित की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2025-26 के नए बैच के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इच्छुक छात्र-छात्राएं 01 जून 2025 से 07 जून 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, फर्रुखाबाद से प्राप्त होंगे या ऑनलाइन माध्यम से भी किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा अथवा साक्षात्कार के माध्यम से सम्पन्न की जाएगी। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो संसाधनों की कमी के बावजूद बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सपना देखते हैं।