– सामाजिक अधिकारिता शिविर में 4454 उपकरण वितरित किए
फतेहपुर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा तहसील खागा अंतर्गत ग्राम रामीपुर भखरना में सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों का विकास बिना किसी भेदभाव के कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजन व वृद्धजन को सशक्त बनाने के लिए पूरा ध्यान दे रही है। शिविर में 4454 उपकरण वितरित किए गए, जिनमें ट्राईसाईकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, सीपी चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टीक, फोल्डेबल वाकर, बीटीई, टीएलएम किट, एडीएल किट, सेल फोन, ब्रेल केन, ब्रेल किट, सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, सिलिकॉन फोम कुशन और रोलेटर शामिल हैं। इस मौके पर आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता, खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेड़ू चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी योगेश त्रिपाठी, अतुल त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।