ग्रेटर नोएडा में दहेज के मामले से जुड़े निक्की हत्याकांड में पत्नी को मारने वाले आरोपी पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. पुलिस की इस मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आरोपी विपिन ने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की. वहीं विपिन के एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने ABP न्यूज से कहा कि विपिन के छाती में गोली मारनी चाहिए.
दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है.” वहीं आरोपी विपिन भाटी को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन का एनकाउंटर हुआ है, विपिन के पैर में गोली लगी है. विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप है, आरोपी को मेडिकल के लिए पुलिस जा रही थी. इसी दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था विपिन और पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश भी की थी.