बाजपेयी कचौड़ी पर GST का तड़का: दुकान सील, मशीनें जब्त

 

लखनऊ:  हजरतगंज की सबसे चर्चित दुकानों में बाजपेई कचौड़ी भंडार पर GST की टीम ने छापा मारा। शुक्रवार को अचानक पहुंची टीम ने दुकान को सील कर दिया। टीम ने मशीनें जब्त कर ली हैं और ट्रांजैक्शन डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। करीब चार सदस्यों की GST टीम दुकान पर पहुंची है। दुकान में मौजूद बिलिंग मशीन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए। इस दौरान दुकान के बाहर सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई है। दुकान में GST की टीम रोजाना की बिक्री, लेन-देन और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दुकान से प्रतिदिन कितनी बिक्री होती है, लेकिन जांच के दायरे में पूरा कारोबार आ गया है। हजरतगंज की इस दुकान का जायका लखनऊ के हर खाने वाले को पता है। वर्षों से चली आ रही इस दुकान पर आम लोगों से लेकर बड़े नेताओं और अफसरों तक की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में GST टीम की कार्रवाई ने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है।

About NW-Editor

Check Also

दिनदहाड़े हत्या, 34 दिन बाद टूटी खामोशी: पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के पांच साजिशकर्ता बेनकाब

  उत्तर प्रदेश के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का खुलासा पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *