– मांगे पूरी न होने पर पांच जून को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन
फतेहपुर। उ०प्र० राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पटेल की अगुवाई में संविदा कर्मियों ने 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन प्रदेश के सीएम के नाम डीएम को सौंपा है। बताया कि उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ (रजि०) के बैनर तले प्रदेश भर के लगभग 1.50 लाख संविदा कर्मचारी संगठित हैं। समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी में शहर से लेकर गाँव तक समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं में पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुये विभागीय कार्यक्रमों के सूचकांकों को राज्य एवं केन्द्र स्तर पर उत्तम स्थिति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मांग करते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य हेतु डीए एवं ईपीएफ का लाभ प्रदान किया जाये। माह दिसम्बर 2024 से लम्बित/आवेदित म्यूच्युअल स्थानान्तरण पर लगी रोक को बहाल करते हुये रिक्त पदों पर भी स्थानान् नीति को लागू किया जाये। प्रदेश के शेष 35 जनपदों के एमसी आईएस डाटा आपॅरेटर एवं एच एम आई इस डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किया जाये। एच आर ए का लाभ दिया जाए । एनएचएम में 7.10 15 व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण चुके संविदा कर्मचारियों को अतिरक्त लॉयल्टी बोनस प्रदान किया जाये। स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए । संविदा कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो सभी कर्मी पांच जून को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर राम जी सचान, अजीत सिंह, शिव प्रताप सिंह, अशोक कुमार, दीपक सचान समेत कई लोग मौजूद रहे।